![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIHaPR7g2bDhUc62NPHDBlOv9NDxJeoiqktdbBrYsZZJ-XBXKOHveefg3LIw6a47Ph-VT1QBaNGLLl9308urDJTsAzlK43Lb0wz3W2JwP5eO6gApT7haO2zgbV9KVFd9hsmCaemRy97OY/s1600/47010_131526773565547_5041589_n.jpg)
मोहे लागी लगन गुरु चरणन की |
चरण बिना मुझे कुछ नहीं भाये,
जग माया सब स्वपनन की ||1||
भव सागर सब सूख गया है,
फिकर नाही मोहे तरनन की ||2||
आत्म ज्ञान दियो मेरे सतगुरु,
पीड़ा मिटी भव मरनन की ||3||
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
आस बंधी गुरु चरणन की ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: