![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEisI2n2131gvelg15HhvQONZKT8JiWLum7AbzB4_G4wGJt7FvnB-Ad2amqgjascCboPORWzIsE6Kbunu8brc_3XjQny2ubCkSlKoCtrE5k-Y6g5FUCBT5BF3vszvAoHJ5d4HCRixos6ogo/s320/182219_490600294319151_774816554_n.jpg)
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी पानी
जाकि अंग अंग बास समानी
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी पानी
प्रभुजी तुम घनवन, हम मोरा रे
जैसे चितवत, चंद्र चकोरा
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी पानी ||1||
प्रभुजी तुम दीपक हम बाती
जाकि ज्योत बरे दिन राती
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी पानी.||2||
प्रभुजी तुम मोती हम धागा
जैसे सोने में मिलत सुहागा.
प्रभुजी तुम स्वामी, हम दासा.
ऐसी भक्ती कर रहे दासा.||3||
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी पानी.
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: