![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPYL6dlO3QqKVzPO9-SeimqrTFGPgmF78rwMwuIv7Whi6m9pz1H9y-tBh_irf3bisyuP2kowfRTe3EIBeWmOAP9Va64w-YKTolJSJKbeaLziUzukQn-qDUJJ9SYnl8h7cnY9xRWSdoMlc/s1600/387326_551686164881476_118120813_n.jpg)
राधा हरि को देख न पाती
यद्यपि आठ प्रहर कानों में मुरली की ध्वनि आती
यमुना-तट पर, वंशीवट पर
बेसुध-सी फिरती पनघट पर
उठ-उठकर सुर की आहट पर
वन को दौड़ी जाती ||1||
जहां गए थे श्याम छोड़कर
फिर-फिर जाकर उसी मोड़ पर
उँगली पर दिन जोड़-जोड़कर
आँसू विफल बहाती ||2||
जब सोते में भी हरि आये
शीश मुकुट पट पीट सजाये
भयवश, सपना टूट न जाए
पलकें नहीं उठाती ||3||
राधा हरि को देख न पाती
यद्यपि आठ प्रहर कानों में मुरली की ध्वनि
'' जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: