
हमरी राधा की कौन करे होड़,
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।
राधा हमारी भोरी भारी...,
राधा हमारी भोरी भारी...
यो तो छलिया माखन चोर।
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।
देखो तेरे कनुआ की छतरी पुरानी,
वा की छतरी की कीमत करोड़।
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।|1||
चार टके की तेरी कारी कमरिया,
या की चुनरी की कीमत करोड़।
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।|2||
देखो तेरे कनुआ को मुकुट झुको है
हमरी राधा के चरनन की और।
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।|3||
हमरी राधा की कौन करे होड़,
सुनो रे प्यारे नन्द गईया।
'' जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: