![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhyXChWUR3ZJN_9mw6XPF57yQNKEq-fmhB8HX_-uI0dNsTEWzdfcPc-jsaVKy4ylFCTyuFu3TbY2QzaUQgUXVkVVdSQRxxOQNzyNmY3_IQZcod_29N7JTV5eh7qRRo07OfcHSBIcLLn01k/s1600/Presentation1.jpg)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6-lAXV8p3YeryOUVksNTjx0RZpBUJkQjKsXJYEABk6C-uAAH7-oqKLtTavF_bjUhzWYFAqq5Wh8HNVzvPA1hFE_AD42Fjui4pQ59LE31c2SX3OAircBhoezLUzJl4A9hsKdl8zYxHwFM/s320/Presentation1.jpg)
तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का
माटी का रे , माटी का रे
कान दिए हरिभजन सुनने को
तू मुख से कर गुणगान ||१||
जीह्वा दी हरिभजन करने को
दी आँखें कर पहचान ||२||
शीश दिया गुरु चरण झुकन को
और हाथ दिए कर दान ||३||
सत्य नाम का बना के बीड़ा
और उतरे भाव से पार ||४||
जब इस खिलौने ने जनम लिया
कहाँ -कहाँ चिल्लाये ||५||
जब इस खिलौने पे आयी जवानी
भूल गया भगवान् ||६||
जब इस खिलौने पे आया बुढ़ापा
हाय -हाय चिल्लाये ||७||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: