![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiSGyh83KNMzlCroLOoUN6Eh_YXDFxAaCNlds1vVIkiL6Pe6csmWs2PaN1cKEcPMqSgo-m1JhaFpwemsA_D-XdJCOWazJSKsmndNKptTcANLQUDESepkIJ4ME5YfM7sJ05owjwKLdyFeWM/s320/9888_10151671991836419_1158772931_n.jpg)
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली वाले॥
भक्तो की तुमने काहना विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो आ के बिहारी।
बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले॥1||
पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार काहना बस एक बार आजा।
बैचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले॥2||
तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम्ही हो, तुम्ही ही मेरी श्याम मुरली वाले॥3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: