कृष्ण जिनका नाम है,गोकुल जिनका धाम है।ऐसे श्री भगवान को

कृष्ण जिनका नाम है,गोकुल जिनका धाम है।ऐसे श्री भगवान को




कृष्ण जिनका नाम है,गोकुल जिनका धाम है।
ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है।।

यशोदा जिनकी मैया है,नन्दजू को जो छैया है।
ऐसे श्री गोपाल को बारम्बार प्रणाम है।।1||

राधा जिनकी प्यारी है,गोपी जिन पर वारी है।
ऐसे श्री घनश्याम को बारम्बार प्रणाम है।।2||

लूट लूट दधि माखन खाय,ग्वाल वाल संग धेनु चराय।
ऐसे लीलाधाम को बारम्बार प्रणाम है।।3||

द्रुपद सुता की लाज बचाय,गज और ग्रह के फंद छुड़ाय।
ऐसे कृपानिधान  को बारम्बार प्रणाम है।।4||

कौरव पांडव युद्ध रचाय,अर्जुन को उपदेश सुनाय।
ऐसे दीनानाथ को बारम्बार प्रणाम है।।5||

कृष्ण जिनका नाम है,गोकुल जिनका धाम है।
ऐसे श्री भगवान को बारम्बार प्रणाम है।।



''जय श्री राधे कृष्णा ''







Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: