आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है

आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है







आत्मा परमात्मा के मिलन का मधुमास है 
यही महारास है यही महारास है 

त्रिभुवन का स्वामी भक्तों का दास है !
यही महारास है यही महारास है ||1||

कृष्ण कमल है राधे सुवास है
यही महारास है यही महारास है ||2||

इसके अवलोकन की युग युग को प्यास है
यही महारास है यही महारास है ||3||

सृष्टि के कण कण में इसका आभास है
यही महारास है यही महारास है ||4||

तारों में नर्तन फूलों में उल्लास है
यही महारास है यही महारास है ||5||

मुरली की प्रतिध्वनि दिशाओं के पास है
यही महारास है यही महारास है ||6||

आध्यात्मिक चेतना का सब में विकास है
यही महारास है यही महारास है ||7||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: