श्याम चन्दा है श्यामा चकोरीबडी सुंदर है दोनों की जोड़ीमोर

श्याम चन्दा है श्यामा चकोरीबडी सुंदर है दोनों की जोड़ीमोर






श्याम चन्दा है श्यामा चकोरी
बडी सुंदर है दोनों की जोड़ी

मोर मुकुट, पीताम्बर धरैयया
मुरलीधर है ये किशन कन्हैय्या
नीलाम्बर धर भानु किशोरी ||1||

श्याम रसिया है श्यामा रसीली
कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली
कृष्ण कारा है राधा है गोरी ||2||

गिरिधर गोपाल गोकुल का राजा
ब्रिज की सरकार है रानी राधा
प्राण जीवन धन तजो री||3||

दोनों ही प्रेम रस की है धारा
जिसमे डूबा है संसार सारा
नंद् नंदन की भानु किशोरी||4||
बडी सुंदर है दोनों की जोड़ी
श्याम चन्दा है श्यामा चकोरी


''जय श्री राधे कृष्णा ''






Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: