जीवन की सारी खुशियां एक तेरे द्वारे है।

रचनाकार
By -
0



जीवन की सारी खुशियां एक तेरे द्वारे है।
रहमत की नजर रखना हम दास तुम्हारे है।।

सारी दुनिया छानी ना चैन कंही पाया।
खिल गयी जिदंगी , जब तेरे दर आया।
तेरे दर से ही मिलती जीवन की बहारे है ||1||

मतलब के है साथी एक तू ही हमारा है ।
तूने ही दिया हमको हर पल ही सहारा है।
जिधर है नजर तेरी उधर सुख सारे है ||2||

खुशियो का है मालिक तू मेरा गमखार तू ही।
दामन भर दो मेरा जग का दातार तू ही।
तेरी संतान है हम हम तेरे सहारे है ||3||

बेदर्द है सारा जहां हम दर्द है तू मेहरबान।
मेहर की नजर रखना ये भक्त तो है अंजान।
हर इक की झोली भरे तेरे भरे भंडारे है ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!