जीवन की सारी खुशियां एक तेरे द्वारे है।

जीवन की सारी खुशियां एक तेरे द्वारे है।




जीवन की सारी खुशियां एक तेरे द्वारे है।
रहमत की नजर रखना हम दास तुम्हारे है।।

सारी दुनिया छानी ना चैन कंही पाया।
खिल गयी जिदंगी , जब तेरे दर आया।
तेरे दर से ही मिलती जीवन की बहारे है ||1||

मतलब के है साथी एक तू ही हमारा है ।
तूने ही दिया हमको हर पल ही सहारा है।
जिधर है नजर तेरी उधर सुख सारे है ||2||

खुशियो का है मालिक तू मेरा गमखार तू ही।
दामन भर दो मेरा जग का दातार तू ही।
तेरी संतान है हम हम तेरे सहारे है ||3||

बेदर्द है सारा जहां हम दर्द है तू मेहरबान।
मेहर की नजर रखना ये भक्त तो है अंजान।
हर इक की झोली भरे तेरे भरे भंडारे है ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: