कोई जीता है प्यार में, कोई मरता है प्यार में |

रचनाकार
By -
0


कोई जीता है प्यार में, कोई मरता है प्यार में |
कान्हा से करा प्यार, हम तर गए संसार से ||
.
जीवन के दुःख अब उनपर दिए है छोड़
मेरे जीवन की उन्होंने थाम ली है डोर ||1||
.
ना में राधा , ना में मीरा,ना मै गोपी कोई |
उस नटवर नागर की मै तो भक्तन होई ||2||
.
मूढ़ बनी मै दर- दर भटकी,पास दिखा ना कोई
जब से कान्हा रंग रंगी हूँ,सब सुख होई ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!