तेरी पार करेंगे नैया, भज कृष्ण कन्हैया।
published on 17 September
leave a reply
तेरी पार करेंगे नैया,
भज कृष्ण कन्हैया।
निशिदिन भज गौपाल पियारे,
मोर मुकुट पीताम्बर बारे।
भक्तों के रखवैया ||1||
स्वांस स्वांस भज नन्द दुलारे,
वोही बिगड़े काज सँवारे।
नटवर चतुर रीझेया ||2||
अर्जुन के हित रथ को हाँका,
साँवरिया गिरधारी बांका।
महाभारत युद्ध जितैया ||3||
ग्वाल बाल संग धेनु चरावे,
लूट लूट दधि माखन खावे।
काली नाग नथैया ||4||
भक्त सुदामा चाँवल लाये,
गले लगाकर भोग लगाये।
कहकर भैया भैया ||5||
नरसी जी ने टेर लगाई,
सांवलशाह नहीं देर लगाई।
ऐसे भात भरैया ||6||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: