करुँ अरदास मौका दो, तुम्हे दिलकी सुनानी है,

रचनाकार
By -
0



करुँ अरदास मौका दो, तुम्हे दिलकी सुनानी है, अगर फुर्सत मिले तुमको, नजर तुम से मिलानी है|
मुझे जी भरके मिलना है, तुम्हारे अनविलत आशिक, कही रुकसत न हो जाये, मिटानी जिन्दागी है ||1|| , तुम्हे अफसोस न होगा, हमारे जैसे के खातिर, हमेँ मायूस करने की, तेरी आदत पुरानी है ||2|| सितम दर सितम कर ले, धड़कते दिल की धड़कन पे, मगर हर एक धड़कन से, तेरी आवाज आनी है ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!