श्याम बिन ज़िन्दगी गुजरती नहीं है

रचनाकार
By -
0


श्याम बिन ज़िन्दगी गुजरती नहीं है ,
राधे नाम बिन ये सँवरती नहीं है |


पीले पड़ गए हैं ये शाखों के पत्ते ,
उजड़ गया है ये मधुबन सारा ,
गोविन्द बिन कुछ भी सुहाता नहीं है ||1||


पनघट भी सूने गलियाँ भी सूनी ,
वो अमुआ के झूले वो मौसम भी भूले ,
तेरे बिन सांवरिया हम मरना भी भूले ||2||


वो वंशी की ताने वो यमुना की बाहें ,
वो कदम्ब की छाहें वो टेढ़ी निगाहें ,
हर इक याद तेरी भुलाती नहीं है ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!