प्रभु की करिये वन्दना, भाव से बारम्बार,

रचनाकार
By -
0


प्रभु की करिये वन्दना, भाव से बारम्बार,
नाम सुनौका से किया, जिसने भव से पार |

रहते हैं जलवे आपके नजरों में हर घड़ी,
मस्ती का जाम आपने ऐसा पिला दिया ||1||

जिस दिन से मुझको आपने अपना बना लिया,
दोनो जहाँ को हे प्रभु तब से भुला दिया ||2||

जिस ने किसी को आज तक सजदा नहीं किया,
वो सिर भी मैने आपके दर पे झुका दिया ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!