ऐसी लगन लगा दो मेरे श्याम, बिसरु न तेरो नाम !

रचनाकार
By -
0



ऐसी लगन लगा दो मेरे श्याम, 
बिसरु न तेरो नाम  |

भोरा चकोरा चंदा को देखे, 
लेत न पल विश्राम ||1||

दीन पपीहरा बूंद बिन व्याकुल, 
रटत रहत अविराम ||2||

जल बिन अति दुख पावे मछुरिया, 
तड़प-तड़प देत प्राण ||3||

नैन बहे दिन रैन रहे शुक, 
बंशी वृंदावन धाम ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

श्रीकृष्ण से जुड़े अनुभव को और भी सुंदर बनाने हेतु, यह वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है। विवरण देखें
Ok, Go it!