
जब से देखा हे बांके बिहारी तुझे ,
लुट गया, लुट गया, लुट गया ,लुट गया |
तेरे नैना हे बांके तेरी भ्रकुटी हे बांकी
मेरे दिल में समां गई तेरी यह झांकी
मुझ से सब रुठ गए सब से में रुठ गया ||1||
में तो तेरा दीवाना हु पागल तेरा
में हु आशिक तेरा मस्ताना तेरा
प्रेम बंधन जहा से मेरा टूट गया ||2||
एक तेरी मोहब्बत का मारा हु में
तेरे बिना मोहन बेसहारा हु में
तेरी दुनिया से मेरा दाना उठ गया ||3||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: