रैना बीती जाये, श्याम न आये




रैना बीती जाये, श्याम न आये ,
निंदिया न आये, निंदिया न आये |

शाम को भूला, श्याम का वादा
संग दीये के, जागे राधा ||1||

बिरहा की मारी, प्रेम दीवानी
तन मन प्यासा, अंखियों में पानी ||2||

किस सौतन ने रोकी डगरिया
किस बैरन से लागी नज़रिया ||3||


''जय श्री राधे कृष्णा '' 

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने