सांवरे "रंगरेज़िया" ,मै हो गयी तिहारीजिस रंग चाहो चूनर रंग

सांवरे "रंगरेज़िया" ,मै हो गयी तिहारीजिस रंग चाहो चूनर रंग



सांवरे "रंगरेज़िया" ,मै हो गयी तिहारी
जिस रंग चाहो चूनर रंग दो ओ मेरे "सांवरिया" |

प्रीत को चाहे अटरिया चढा दो 
रंग मे चाहे प्रीत सजा दो
कब से कोरी पडी है चूनर
लाल रंग मे रंग दो श्यामल
कर दो मुझको भी श्यामल श्यामल
ओ मेरे "श्याम पिया " ||1||


आज तो बाजी दिल की लगा दी
श्याम रंग में चूनर रंग दी
जीत गयी तो बनूंगी तुम्हारी
हार गयी तो अपनी बनाना
अब न चलेगा कोई बहाना
श्याम रंग में है रंग जाना
ओ मेरे "श्यामलिया " ||2||

ओ रंगरेजिया मेरी रंग दो चुनरिया
ओ सांवरिया मेरी रंग दो चुनरिया
ओ बनवारी बनो मेरे खिवैया
ओ गिरधारी पार लगा दो मेरी नैया ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: