
श्याम आया रे ,घनश्याम आया रे
झूला झूलो री राधे रानी
झुलाने तेरा श्याम आया रे
श्याम आया रे ,घनश्याम आया रे |
सावन की बरसे है रिमझिम बदरिया ,
तेरी चुनरिया भिगोने ,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||१||
रेशम की डोरी है ,चांदी का झूला
झूले पे तुझको बिठाने ,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||२||
काहना के हाथो में साजे मुरलिया ,
मुरली की तान सुनाने ,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||३||
काहना तेरा बुलाय प्रियतम ओ सजनी
मधुवन में रास रचाने ,
ओ राधे तेरा श्याम आया रे ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: