झूलों की रुत है आई,  ओ श्री राधा प्यारी |

झूलों की रुत है आई, ओ श्री राधा प्यारी |



झूलों की रुत है आई, 
ओ श्री राधा प्यारी |


सावन सुहाना आया, 
गर्जन भी साथ लाया
अब देर न लगाओ,
जल्दी करो तैयारी ||१||


श्री वंशीवट पे प्यारी, 
सुन्दर कदंब की डारी
सुन्दर सजा है झूला,
जल्दी पधारो प्यारी ||२||




अब मान को त्यागो,
ये रुत बड़ी है प्यारी
अब देर न लगाओ
जल्दी करो तैयारी ||३||


''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: