मेरे घर के सामने मन्दिर बनाउँगा



मेरे घर के सामने मन्दिर बनाउँगा  ,
मै मेरे घर के सामने

सून्दर सी तेरी एक मूरत लगाउँगा,
मै मेरे घर के सामने  ||१||

मूरत को चन्दन का टिका रोजाना लगाउँगा,
मै मेरे घर के सामने||२||

ग्यारस को सून्दर सा किर्तन कराऊंगा,
मै मेरे घर के सामने ||३||

छप्पन भोग का प्रसाद लगाउँगा ,
मै मेरे घर के सामने ||४||

सब को बूलाऊंगा प्रसाद खिलाउँगा,
मै मेरे घर के सामने ||५||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने