आज का नाता नहीं ये , बरसों का ये साथ है

आज का नाता नहीं ये , बरसों का ये साथ है



आज का नाता नहीं ये , बरसों का ये साथ है
अब तो प्यारे साँवरे का ,मेरे सर पर हाथ है ||

हो गई इनकी महर तो मिल रही मंजिल मुझे ,
कोई तुफ़ानो से कह दे मिल गया साहिल मुझे ,
है सहायक श्याम वरना , अपनी क्या औकात है ||१||

ज़िन्दगी के पथ में माना फूल भी काँटे भी हैं ,
भोर की किरणे सुखद और गम की कुछ रातें भी हैं  ,
अपने सुख का साथी हर पल दीनानाथ हैं ||२||

श्याम की मस्ती में डुबा तो मज़ा आने लगा ,
लौ लगी घनश्याम से तो मैं भजन गाने लगा ,
कह रहा  " गंभीर " अपने दिल में जो भी बात है ||३||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: