सारी दुनियाँ से मुझे न्यारा लगे , मुझे प्यारा लगे

सारी दुनियाँ से मुझे न्यारा लगे , मुझे प्यारा लगे



सारी दुनियाँ से मुझे न्यारा लगे , मुझे प्यारा लगे
वो है कृष्ण कहैया- वो है बंसी बजैया |

दिल ने जिसको पसंद किया , वो है मुरलीवाला
रोम रोम में जिसकी खुशबु , वो है नन्द का लाला
कान्हां मेरी आँखों का तारा लगे , श्याम कन्हैया प्यारा लगे || १ ||

प्रेम किया हसी जिस से हमने , वो है प्रेम दिखाना
मेरी झोली भर गई जिससे , वो है प्रेम खजाना
कान्हाँ मुझे जीने का सहारा लगे , श्याम कन्हैया प्यारा लगे || २ ||

कृष्ण कन्हैया तेरे खातिर , हर इलज़ाम सहेंगे
" बनवारी " ये प्रेम के आँसू , सुबहो शाम बहेंगे
कान्हा ज़िन्दगी का उजाला लगे , श्याम कन्हैया प्यारे लगे || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: