बाँटों जी बाँटों थे बधाई ,

बाँटों जी बाँटों थे बधाई ,



बाँटों जी बाँटों थे बधाई , 
यशोदा माँ के लाल जायो है |

नन्द भवन में बाजे नगाड़ा ,
मैया की आँख को तारो ,
 यो नन्द जी को लाल आयो है || १ ||

आज बिरज में खुशियाँ है छाई ,
नाचे है लोग लुगाई ,
गायां की रखवाला आयो है || २ ||

चाँदी क पल्णों मं सुत्यो है लाल्नो ,
गोकुल की रझा ताईं ,
ओं कंस तेरो काल आयो है || ३ ||

" हर्ष " दीवानों देखो बाँटो अशरफी,
हीरे मोती सुं आज भगतों,
 यो भर भर थाल ल्यायो है ||४||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: