मिलेगा ना ज़माने में , ना खुद के ठिकाने में

मिलेगा ना ज़माने में , ना खुद के ठिकाने में



धुन- राधा की पायल छम छम बाजे
मिलेगा ना ज़माने में , ना खुद के ठिकाने में राधे का दीवाना मेरा श्याम , मिलेगा बरसाने में |

हो गया दीवाना देखो राधे राधे बोलता वृन्दावन को छोड़ उसकी गलियों में डोलता राधे का करे जी गुणगान , मिलेगा बरसाने में || १ ||
ऐसा हाल हुआ देखो राधेजी के प्यार में नींद में भी राधे-राधे लगता पुकारने हर घड़ी राधे जी का ध्यान , मिलेगा बरसाने में || २ ||
राधे का दीदार करने मतवाला हो गया श्याम मुरलीवाला देखो चूड़ीवाला ही गया राधे बिना रहे परेशान , मिलेगा बरसाने में || ३ ||
झोंपड़ी बनाके बैठा राधे जी के गाँव में " बनवारी " माला जपे पीपल की छाँव में हो गया वो राधे जी के नाम , मिलेगा बरसाने में || ४ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: