
धुन- मेरा जीवन कोरा कागज़
तेरा नैना श्याम प्यारे , जादू सा कर जाते जो मिलाय नैन तुमसे , तेरे बन जाते | बन गय कितने दीवाने, देखा जो तेरा नूर , जिसने तेरा प्यार माँगा , तूने दिया भरपूर मस्तियों में रात दिन वो , झूमता गाता || १ || क्या तमाशा तुम दुखाते , क्या पिलाते हो , कौनसी जादू की पुड़िया, तुम खिलाते हो , हर महीने तेरे दर पर , मेले लग जाते || २ || जिसको है तेरा भरोसा, वो तो निर्भय है , तू हमेशा साथ उसके, बात ये तय है , नित नये जलवे अनूठे , उसको दिखलाते || ३ || प्रार्थना करता है ' बिन्नू ' , हे दयामय श्याम , कितनों को अपनाया तुमने, मुझको भी ले थाम मेरे दिल को एक तुम ही , हो सदा भाते || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: