सुन बावरे , करले भरोसा मेरे श्याम पे

सुन बावरे , करले भरोसा मेरे श्याम पे



धुन- बड़ी दूर से सुन बावरे , करले भरोसा मेरे श्याम पे गुजरेगा जीवन तेरा , बड़े आराम से | साथी जो कन्हैया को अपना बनायेगा चिन्ता मिटेगी तेरी बड़ा सुख पायेगा अपने भगत का पूरा , रखता ध्यान रे || १ || इसकी कृपा से ही तू आया संसार में जीने के भी साधन तुमको मिले उपहार में इसके इशारे से ही चलता जहान रे || २ || बहुत दयालु है ये बड़ा दातार है हारे का है साथी और गरीबों का यार है जोड़ ले नाता तेरा , करूणा निधान से || ३ || काहे तू लगाये बैठा दुनियाँ से आस रे श्याम के सिवा न कोई देगा तेरा साथ रे एक दिन तो जाना " सोनू " इसके ही धाम रे || ४ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: