तेरा वंदन सदा करूँ , अभिनन्दन सदा करूँ ओ कान्हां रे

तेरा वंदन सदा करूँ , अभिनन्दन सदा करूँ ओ कान्हां रे



धुन-कभी दामन छुड़ा लिया

तेरा वंदन सदा करूँ , अभिनन्दन सदा करूँ ओ कान्हां रे
जग को भुला दिया है चरण में सब कुछ लुटा दिया
तेरा वंदन ,अभिनन्दन ,ओ छलिया रे
मैंने सदा किया है की नेहा तुझसे लगा लिया |

सदा तुझको ही चाहा , सदा तुझको ही ध्याया
छोड़ अब मोह माया को ,
जिया में तुझको बसा लिया  || १ ||

तेरी महिमा मैं गाऊं , तेरा ही ध्यान लगाऊं
तेरी चाहत में पड़ करके ,
कन्हैया खुद को मिटा दिया || २ ||

कहीं तू रूठ न जाना , कभी न मुझको भुलाना
" हर्ष " ने तेरे खातिर ,
 जाहाँ से नाता छुड़ा लिया .|| ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

Related Posts

0 Comments: