Home
› There are no categories
श्याम जिनके करीब होते हैं
published on 21 September
धुन- आप जिनके करीब होते हैं
श्याम जिनके करीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं |
जब मुसीबत कभी भी आती है ,
उनकी चौखट से लौट जाती है ,
उनके अच्छे नसीब होते हैं || १ ||
दर पे आने की भी ना मोहलत हो ,
चाहे कितनी ही पास दौलत हो ,
वो तो दिल के गरीब होते हैं || २ ||
आँख दू:खियों की पोंछना जाने ,
नेकी करके जो भूलना जाने ,
" हर्ष " वो भी अजीब होते हैं || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Related Posts
कभी कभी भगवान को भी, भक्तों से काम पडे |जानाकभी कभी भगवान को भी, भक्तों से काम पडे |जाना था गंगा पार, प्रभु केवट की नाव चढें.अवध छोड प्रभु वन को…
छाप तिलक सब छीनी रेमोसे नैना मिलाइकेप्रेम भटी का मदवाछाप तिलक सब छीनी रेमोसे नैना मिलाइकेप्रेम भटी का मदवा पिलाइके मतवारी कर लीन्ही रेमोसे नैना मिला…
तू ढूँढता है जिसको, बस्ती में या कि बन मेंवोतू ढूँढता है जिसको, बस्ती में या कि बन मेंवो साँवरा सलोना रहता है, रहता है तेरे मन में ...मस्जिद में…
मन तड़पत हरि दरसन को आजमोरे तुम बिन बिगड़े सकलमन तड़पत हरि दरसन को आजमोरे तुम बिन बिगड़े सकल काजआ, विनती करत, हूँ, रखियो लाज, मन तड़पत...तुम्हरे द…
0 Comments: