श्याम जिनके करीब होते हैं

श्याम जिनके करीब होते हैं



धुन- आप जिनके करीब होते हैं

श्याम जिनके करीब होते हैं
वो बड़े खुशनसीब होते हैं |

जब मुसीबत कभी भी आती है ,
उनकी चौखट से लौट जाती है ,
उनके अच्छे नसीब होते हैं || १ ||

दर पे आने की भी ना मोहलत हो ,
चाहे कितनी ही पास दौलत हो ,
वो तो दिल के गरीब होते हैं || २ ||

आँख दू:खियों की  पोंछना जाने ,
नेकी करके जो भूलना जाने ,
" हर्ष " वो भी अजीब होते हैं || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

post written by:

Related Posts

0 Comments: