मन हो जा दीवाना रे ,

मन हो जा दीवाना रे ,



मन हो जा दीवाना रे ,
श्री श्याम जी के चरणों में |

श्याम चरण में ऐसी खूबी ,
उबारते है नैया डूबी ,
भगत की बढ़ती शान ||१||

श्याम नाम है रतन अमोला ,
जो सुख चाहो भर लो झोला ,
तन ,मन ,धन कुर्बान ||२||

पग -पग तेरी करे रखवारी ,
सुख सम्पति वैभव दे भारी ,
जग में होता मान ||३||

अटल चक्र तेरी ज्योत समायी ,
कलियुग में महिमा अति गायी ,
भगत करे गुणगान ||४||

भक्त तेरे चरनन चित लावे ,
 हँस - हँस श्याम जी के भोग लगावे ,
होवे मौज महान ||५||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

post written by:

Related Posts

0 Comments: