
तेरे दर पे आने को जी चाहता है
published on 21 September
leave a reply
धुन-निगाहें मिलाने को जी चाहता है तेरे दर पे आने को जी चाहता है , निगाहें मिलाने को जी चाहता है , दिलों जान लुटाने को जी चाहता है | देखने को तरसे तुझे चाँद तारे , बड़े प्यारे लगते हो श्याम हमारे , दिल में बसाने को जी चाहता है || १ || श्याम सलोने तेरी बाँकी अदायें , तिरछी निगाहें तेरी तीर चालाये , सब कुछ लुटाने को जी चाहता है || २ || अँखियाँ हमारी तेरा रास्ता निहारे , आयेंगे आज " अन्नू " श्याम हमारे , पलकें बिछाने को जी चाहता है || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
श्याम सुन्दर महर की नज़र
Next Post
मन हो जा दीवाना रे ,
0 Comments: