झूठा सब संसार भज मन श्री राधे





झूठा सब संसार भज मन श्री राधे
राधा परम आधार भज मन श्री राधे |

झूठी दुनिया का झूठा पसारा ,
राधा नाम ही सच्चा सहारा ,
करता भाव से पार ||1||

राधा तन मन राधा जीवन ,
राधा प्राण और राधा परम धन ,
राधा सब सुख सार ||2||

राधा राधा जो भाव से कहते ,
कृष्ण दूर नहीं उनसे रहते ,
राधे प्रेम अवतार ||3||

करुणामयी सरकार है राधा ,
आनंद का भंडार है राधा ,
कहे ''किंकर '' बार बार ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने