
धुन- इन्ही लोगों ने ले लीन्हा , तेरे लल्ला ने मैया फोड़ी मटकिया मेरी | हमरी ना मानो पणिहारी से पूछो , इसने कांकरिया से फोड़ी मटकिया मोरी || १ || हमरी ना मानो ग्वालन से पूछो , इसने छींके पे चढ़ फोड़ी मटकिया मोरी || २ || हमरी ना मानो गुजरियों से पूछो , " हर्ष " डगरिया में फोड़ी मटकिया मोरी || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: