राधा का मोहन दीवाना है

राधा का मोहन दीवाना है



 धुन - क्यूंकि सास भी कभी बहु

राधा का मोहन दीवाना है ,
मोहन की राधा दीवानी है ,
राधा का मोहन से , मोहन का राधा से
रिश्ता पुराना है...क्यूंकि....
राधा का मोहन दिवाना है  |

बचपन के सच्चे साथी हैं ,
राधा दीपक मोहन बाती हैं ,
दीपक का बाती से बाती का दीपक से ,
बन्धन तो ये पुराना है..क्यूंकि...
राधा का मोहन दीवाना है || १ ||

जमुना किनारे गऊवें चराई है ,
रोज़ सांझ को रास रचाई है ,
झुला भी झूले हैं गेंद से खेले हैं ,
मुरली से किया दीवाना है..क्यूंकि..
राधा का मोहन दीवाना है || २ ||

राधा जैसे प्रेमी बन जाओ ,
" अन्नू "  के ह्रदय में रम जाओ ,
ये तन भी तेरा है ये मन भी तेरा है ,
जन्मों से तेरा दीवाना है..क्यूंकि..
राधा का मोहन दीवाना है || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: