एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ,

एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ,





एक अर्ज मेरी सुनलो, दिलदार हे कन्हैया ,
कर दो अधम की नैया, भव पार हे कन्हैया ।

अच्छा हूँ या बुरा हूँ , पर दास हूँ तुम्हारा ,
जीवन का मेरे तुम पर, है भार हे कन्हैया ||१|

तुम हो अधम जनों का, उद्धार करने वाले ,
मैं हूँ अधम जनों का, सरदार हे कन्हैया ||२||

करूणानिधान करूणा, करनी पडेगी तुमको ,
वरना ये नाम होगा, बेकार हे कन्हैया ||३||

ख्वाहिश ये है कि मुझसे, दृग बिंदु अश्रु लेकर ,
बदले में दे दो अपना, कुछ प्यार हे कन्हैया ||४||


''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: