हम तेरे प्रेमी हैं , तेरे दीवाने हैं ,

हम तेरे प्रेमी हैं , तेरे दीवाने हैं ,



धुन-मेरा एक साथी है




हम तेरे प्रेमी हैं , तेरे दीवाने हैं ,
हम कोई गैर नहीं , नहीं बेगाने हैं ,
धीरे धीरे जब हम करीब आयेंगे ,
धीरे धीरे आप भी पहचान जायेंगे |

 पिछली बार मिले थे तुमसे मेले में ,
तुमने कहा था आना कभी अकेले में ,
मैंने कुछ माँगा था दिया भी था तुमने  ,
लगा सर माथे से , लिया भी था हमने || १ ||

 छोटे से हम नाम हमारा छोटा है,
बड़ा नहीं अरमान हमारा छोटा है,
कन्हैया तुम कैसे हमें पहचानोगे,
सच्ची बात कहूँ , बुरा नहीं मानोगे || २ ||

हमने तुमको अपना सब कुछ मान लिया ,
दूनियाँ में तुमसा नहीं कोई जान लिया,
चरण जो पकड़ेंगे कभी ना छोड़ेंगे,
ये " संजू " वादा है , कभी ना तोड़ेंगे || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''






Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: