मुझे दर्शन दे गई माँ , कल रात सोते सोते

मुझे दर्शन दे गई माँ , कल रात सोते सोते



धुन- यूँ ही कोई मिल गया था
मुझे दर्शन दे गई माँ , कल रात सोते सोते कल रात सोते सोते फिर बीती रात , माँ से बात होते होते माँ से बात होते होते || टेर ||
मुझे याद है अभी अभी , वो रात का नज़ारा माँ सामने खड़ी थी , आभास होते होते || १ ||
जैसी सामने ये मूरत , वैसी ही मैंने देखी मैं तो चरणों में पड़ा था , यूँ निहाल होते होते || २ ||
मुझको गले लगाया , फिर प्यार से माँ बोली तूँ तो अब भी रो रहा है , मेरे पास होते होते || ३ ||
जिसे ज़िन्दगी ने चाहा , और दिल से मैंने पूजा वो झलक दिखा गई माँ , सुप्रभात होते होते || ४ ||


''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: