आजा रे-आजा रे-बाबा श्याम-आजा रे |

आजा रे-आजा रे-बाबा श्याम-आजा रे |



धुन- सौदागर सौदागर

आजा रे-आजा रे-बाबा श्याम-आजा रे | देख तेरे भक्तों की नैया , कैसे डगमग डोले हार गये अब धीर नहीं है , काहे धीरज तोले ||1|| जब भी डोली नींव धर्म की , तूने दिया सहारा डूब सकी ना नाव भगत की , तुमसे मिला किनारा || २ || इस कलयुग में देव दयालु , तेरी चर्चा भारी देख रही दुनियाँ सारी , तुझको श्याम बिहारी || ३ || तुमने अपने निज़ भगतों को , इतना मान दिया है भगतों ने भी हर पल मोहन , तुमको याद किया है || ४ || कैसी हो गई भूल साँवरे , तुमने आज भुलाया " नन्दू " तुमने हर पल मोहन , कितना प्यार लुटाया || ५ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: