
धुन- जब से देखा मुरली वाले
जिसने देखा है तुमको कन्हैया , वो दीवाना तेरा ही गया है कहने पाता नहीं वो किसी से , तेरी सूरत में वो खो गया है | नैन कजरारे कारे सजीलें , लट गालों पे नागिन सी खेले तीर नैयनो के चलते हैं तेरे , जो भी देखा तेरा हो गया है || १ || कभी रोता कभी मुस्कुराता , बैठ जाता कभी मूक होकर, स्रोत आँखों में उमड़ा ख़ुशी का , गाते गाते कभी सी गया है || २ || जिनपे होती कृपा जब तुम्हारी , नाम जपते वो तेरा कन्हैया जरा इसपे भी कर गौर प्यारे , दास " सांवर " तेरा हो गया है || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: