स्वर्ग से सुन्दर , सपनों से प्यारा , है तेरा दरबार

स्वर्ग से सुन्दर , सपनों से प्यारा , है तेरा दरबार





धुन-स्वर्ग से सुन्दर
स्वर्ग से सुन्दर , सपनों से प्यारा , है तेरा दरबार , जहाँ तेरा प्यार मिला है , हमें हरबार मिला है | रोशन है मेरी दुनियाँ , तेरे ही प्यार से, सब कुछ मिला है मुझको , तेरे दरबार से, तेरी शरण में आके मिला है , एक नया परिवार || १ || जब अपना हाथ मेरे , सिर पे फिराते, मेरी सारी विपदा , दूर भगाते , मुझपर अपना प्यार लुटाकर , बना दिया हक़दार || २ || हम हैं तुम्हारे श्याम , तुम हो हमारे , तेरे आगे फीके लगते , जग के नज़ारे , " श्याम " की ऐसी सेवा मिली है , जग की क्या दरकार || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: