
ओ मेरे हाथोँ में मेहंदी लगा दो ,
बना दो मुझे श्याम की दुल्हन ,
मुझे श्याम का रंग चढ़ा दो ,
बना दो मुझे श्याम की दुल्हन |
जनम जनम से मैं तो उनकी ,
वो मेरे हैं मैं हूँ उनकी,
मुझे मेरे पिया से मिला दो ||१||
ऐसा रंग चढ़ा दो मुझ पर,
उतरे ये ना सारी उमर भर,
मेरे होठो पे लाली लगा दो || २||
नस नस में मेरे बसा है साँवरिया,
उनकी चाह मे भई मैं बावरिया ,
मेरी आंखोँ में कजरा लगा दो ||३||
श्याम पिया की सजनी बना दो,
अमर सुहागन मुझे बना दो,
मेरी डोली विदा तो करा दो ||४||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: