
धुन-करता रहूँ गुणगान जपता रहूँ श्री श्याम , बस ये ही है अरमान तेरे श्री चरणों में बीते , इस जीवन की ये शाम | भटक रही है बिन माँझी के , मेरी ये जीवन नैया , थाम ज़रा ओ खाटूवाले , आके सेवक की बैयाँ , अपने खाते में लिख्लो , बाबा मेरा नाम || १ || माया के जंजाल से बाबा , इस सेवक को मुक्ति दो, दास बनके अपना मुझको , इन चरणों की भक्ति दो, झूठी है जग की माया , बस साँचा तेरा नाम || २ || तेरे भरोसे ओ सांवलिये , मैंने ये जग छोड़ा है, सच्चे सुख की आशा में हर , झूठा रिश्ता तोडा है, इस " हर्ष " की हर साँसों में , अंकित हो तेरा नाम || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: