धुन- यूँ ही कोई मिल गया थायूँ ही बीते जिन्दगानी,

धुन- यूँ ही कोई मिल गया थायूँ ही बीते जिन्दगानी,



धुन- यूँ ही कोई मिल गया था
यूँ ही बीते जिन्दगानी, तेरा नाम जपते जपते | तुम एक बार मोहन सेवक को आ सम्हालो , ये जुबाँ थकी नहीं है , तेरा नाम रटते रटते || १ || तू नज़र जब भी आये , सजदे में सर झुकाऊं, मेरी सांस चल रही है , तेरी आह भरते भरते || २ || तेरा इंतज़ार करके , ये दीवाना ही रहा है, मेरा धीरज छूटा जाये , तेरी राह तकते तकते || ३ || अब आखरी तमन्ना , तेरा " हर्ष " कह रहा है, होंठो पर बस मेरे हो , तेरा नाम मरते मरते || ४ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: