मेरे श्याम दया करना , मेरी लाज सदा रखना

मेरे श्याम दया करना , मेरी लाज सदा रखना



धुन- इनकार नहीं करना

मेरे श्याम दया करना , मेरी लाज सदा रखना गिरने लगूं जब भी , मुझे तू थाम लिया करना | चल पड़ा हूँ राह में , लेके नाम मैं तेरा, मुझे तू संभालना , मुशकिलों में जो पड़ा, राहें आसां मेरी करना , न रुआसाँ मुझे करना || १ || ठुकराया ज़िन्दगी ने , कुछ नहीं था मेरा, कैसे भूल पाऊँगा , अहसान मैं तेरा, दर्दे दिल की दवा करना , ना मुझे रुसवा करना || २ ||\ तू ही मात पिता , तू ही परिवार है, " हर्ष " तूँ ही साँवरे , मेरा घरबार है, मेरा मान सदा रखना , सिर पे हाथ सदा धरना || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: