खाटू वाले श्याम , घर आयेंगे

खाटू वाले श्याम , घर आयेंगे




धुन- कान्हाँ मेरी लाज़ अनमोल है खाटू वाले श्याम , घर आयेंगे मेरे सारे दुःख को , वो हर जायेंगे | खटुवाले कलयुग के अवतारी हैं, सारी दुनियाँ कहती लाखदातारी हैं, झोली मेरी आज भर जायेंगे || १ || मुझको तो इस जग ने ठोकर मारी है, मुझको तो बस श्याम भरोसा भारी है, मेरे सर पे हाथ धर जायेंगे || २ || मेरा भरोसा कभी नहीं वो तोड़ेंगे , कहे " रवि " वो नहीं भँवर में छोड़ेंगे, मेरी नैया पार कर जायेंगे || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: