बहुत नाज़ तुमपे , करते हैं हम

बहुत नाज़ तुमपे , करते हैं हम



धुन - बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम

बहुत नाज़ तुमपे , करते हैं हम श्याम हमारे हो , तुम ही प्रियतम |

हमें तुम मिले हो , तेरी महेरबानी , तुमसे ही जीवन की , जुड़ी हर कहानी, तुम्हीं याद आते हो , ख़ुशी हो या गम || १ ||

तुमने ही हमको , जीना सिखाया , भावों में हँसना , रोना सिखाया , तेरी डगर पे , रखे जब कदम || २ ||

अब तक निभाये हो , आगे भी निभाना , गाता रहे दिल , तेरा ही तराना लिखता रहे " बिन्नू " , रुके ना कलम, || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: