
धुन- साजन मेरा उस पार है
श्याम की लीला तो महान है दर्शन से होता कल्याण है |
श्याम के द्वारे जो भी जाता है, वापस ना खाली हाथ आता है, खुशियों का मिलता वरदान है || १ ||
कितनों की बिगड़ी बनाई है, श्याम की बड़ी सक्लाई है, घर घर में होता गुणगान है || २ ||
चौखट पे जाके माथा टेकले, एक बर तो खाटू जा के देखले, कैसा दयालु दयावान है || ३ ||
श्याम शरण में जो भी आया है, उसको बाबा ने अपनाया है, " बिन्नू " ये रखता उसका ध्यान है || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: