श्याम जी हमको चाहिए, तेरा आशीर्वाद

श्याम जी हमको चाहिए, तेरा आशीर्वाद



तर्ज- देना हो तो दीजिये
श्याम जी हमको चाहिए, तेरा आशीर्वाद, नित सेवा तेरी मिले, चरणामृत प्रसाद |

दया तेरी यूँ बनी रहे, इससे बढकर क्या मांगू, सुखी सभी परिवार रहे , श्याम प्रभु बस ये चाहू, तेरी नजर इनायत हो तो, बन जाए बिगड़े काज ||1||

धन दौलत का क्या करना, ये तो तेरी माया है, इस तन का भी क्या करना, पंच तत्व की काया है, मुझे अपना बनाले बाबा, छुटे ना कभी तेरा साथ ||2||

तुम पर हमको नाज बड़ा, सब भक्तों की सुनते हो, जो भी दर पर मांग लिया, निराश कभी न करते हो, "हरि" इतनी शक्ति दे दे, बस करता रहूँ गुणगान ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: