धुन- अपने पिया की मैं तोशरणा मिला है मुझे श्याम

धुन- अपने पिया की मैं तोशरणा मिला है मुझे श्याम









धुन- अपने पिया की मैं तो
शरणा मिला है मुझे श्याम सरकार का, मालिक है ये तो सारे संसार का, मेरे श्याम सरकार का - शरणा मिला है मुझे श्याम सरकार का |

श्याम दरबार में तो मौजो की बहार है, हर पल आठों घड़ी गूँजे जय जयकार है, रुतबा निराला लिले असवार की || १ ||

प्यार का खजाना श्याम खूब ही लुटाता है, भाव से जो आता झोली भरके ले जाता है, खुला हुआ है ताला भणडार का || २ ||

मिल रही है सेवा मुझे श्याम के चरण की, हो रही तमन्ना पूरी अब तो मेरे मन की, जी भरके दर्शन पाऊं दातार का || ३ ||

" बिन्नू " को निभाने वाला श्याम खाटू वाला है, हर घड़ी ख्याल रखे बड़ा दिलवाला है, छोटा सा चाकर हूँ मैं दरबार का || ४ ||





''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: